यह पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए आए थे | वहीं से लौटते समय 7 लोगो की मौत, क्या हैं सच ?



 हरियाणा के एक ही परिवार के 7 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया । यह पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए आए थे । वही पे 27 सेक्टर में एक घर के बाहर 7 शव मिलें हैं । इस घटना को देखकर वहां के लोग चौक गए हैं। 


वहां के लोगो के अनुसार हमको  यह पता चला है। कि यह जो परिवार था। यह बहुत ही ज्यादा कर्जे में था। इसलिए उन सभी ने यह फैसला लिया और वो इस दुनिया को अलविदा बोल दिए। 
 मित्तल फैमिली अपने परिवारों के साथ पंचकूला के बागेश्वर धाम आए थे। यह लोग सब मिलकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा सुने, और वहां से देहरादून लोटे रहे थे।  तभी यह सब हुआ। यह घटना सोमवार या मंगलवार के बीच में हुई है। 

वहां के पुलिस के अनुसार जांच में पता चला की वे लोग बहुत ही ज्याद कर्ज में डूबे हुए थे। ( उनको कार में सुसाइड नोट मिला था। ) इस के चलते उन लोगों ने आत्महत्या करने का फैसला लिया। मरने वालों में से 42 साल के प्रवीण मित्तल थे। और उनकी पत्नी और उनके तीन बचे और दो बेटी, एक बेटा सभी की मौत हई है वहां के लोगों ने उनकी कार खड़ी होई देखी गई थी। वही के लोग ने पुलिस को सूचना दी, और कार अंदर से पूरी तरह से लॉक थी। वहां के पुलिस ने लोक थोड़ा कार का और जांच पड़ताल किया हैं। 

वहां के पंचकूला की डीएसपी हिमाद्री और कौशिक और किसी भी कानून एवं व्यवस्था अमित दहिया जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं। अमित दहिया ने कहा है कि अभी किसी भी चीज के बारे में नही बता सकते, हम ने उन के परिवार जनक को, सूचना दे दिया है।




























 


 
x

Post a Comment

0 Comments