IRCTC: अभी आपको तत्काल टिकट बहुत आसानी से मिल जाएगी। IRCTC के नियम बदल गए हैं। अब फर्जी टिकट बुक बंद। नियमों को ध्यान से सुन ले।




भारत सरकार आज के समय में हमारे लिए ट्रेन टिकट बुक करना आसान नहीं है, इसीलिए हमें टिकट काफी पहले से बुक करनी पड़ती है, जैसे हमें दो-तीन महीने पहले ही बुक करवाना पड़ता है,
हम तत्काल में टिकट बुक करने की सोचते हैं लेकिन जैसे ही इसकी विंडो खुलती है यह तेजी से बुक हो जाती है जिसके कारण हमें वहां भी कुछ नहीं मिलता, जब हमें किसी इमरजेंसी में कहीं जाना होता है तो हम तत्काल बुकिंग के लिए जाते हैं लेकिन वहां भी हमें निराशा ही हाथ लगती है और दूसरे यात्रियों को दूसरे रास्तों से जाना पड़ता है, कभी न कभी आपके मन में यह ख्याल जरूर आया होगा कि तत्काल  टिकट बुक क्यों नहीं होता हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि अब फर्जी बुकिंग काफी बढ़ने लगी है जिसके कारण तत्काल टिकट नहीं मिल पाता हैं 

यह नियम सभी पर लागू होगा।

रेलवे विभाग ने एक अनोखा उपाय निकाला है जिसकी वजह से सभी यात्री यहां से तुरंत टिकट प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे विभाग ने अब आधार सत्यापन (verification) अनिवार्य कर दिया है और इसे 31 जून 2025 तक लागू कर दिया जाएगा। यह नियम IRCTC से बुकिंग करने वाले सभी लोगों पर लागू होगा।

क्यों जरूरी है यह बदलाव?

भारतीय रेलवे ने टिकटिंग में ट्रांसफर और फर्जी बुकिंग को रोकने के लिए तत्काल टिकट बुकिंग में आधार सत्यापन अनिवार्य (verification) कर दिया है और इस नियम के बारे में 4 जून 2025 को बताया गया था कि तत्काल टिकट बुकिंग में बदलाव होंगे और आधार सत्यापन (verification) अनिवार्य रहेगा। और यह सब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है।

क्या अब तत्काल टिकट मिल सकती हैं?

अब इस बदलाव के बाद आधार सत्यापन (verification) अनिवार्य हो जाएगा जिससे सभी यात्रियों को टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। क्योंकि इससे जो फर्जी टिकटों की बुकिंग हो रही थी वो बंद हो जाएगी, और सिर्फ वैध टिकट ही बुक होंगी क्योंकि वो बार-बार अपना आधार सत्यापित (verification)  नहीं करा पाएंगे जिससे उन्हें टिकट नहीं मिल पाएगी। और इसके बाद जो टिकट बुक होने में समय लगता था वो अब आसानी से बुक हो जाएगी

कैसे कर सकते हैं बुकिंग?

सबसे पहले आपको अपने app IRCTC पर जाना होगा और वहां आपको अपना पासवर्ड और लॉगिन आईडी बनाना होगा। उसके बाद आपको अपनी ट्रेन का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा और वहां आपको नाम, उम्र जैसी सारी डिटेल्स भरनी होंगी। ये सब भरने के बाद आपको तत्काल कोटे का इंतजार करना होगा। तत्काल कोटा सुबह 11 बजे खुलता है और A.C कोटा सुबह 10 बजे खुलता है। ये बुकिंग आपको एक दिन पहले ही करनी होगी। जैसे अगर आपको 2 तारीख को जाने वाले हो, तो आपको 1 तारीख को बुकिंग करनी होगी। 


Post a Comment

0 Comments