घबराओ मत 10th के बाद ए करूगे तो लाईफ में मुझे जरूर याद करुगे। 10th Class के बाद Best Career Options – सही Field चुनना क्यों जरूरी है



Best Jobs:- आप को पता हैं 10th की पढ़ाई खत्म होने के बाद हमे एक ही टेंशन होती हैं की आगे जाकर हमे कोंशी फील्ड में जाना होगा। सबसे ज्यादा गाउन में रहने वाले लोगो को होती हैं। गाउव में शिक्षा तो मिल जाती है लेखिन आगे क्या करना हैं। कुछ पता नही होता।

मैं आपको बताना चाहूंगा आपके इंटरेस्ट के हिसाब से अपना फील्ड को चुने। 

1. मेडिकल फील्ड ( medical field)

  • डॉक्टर में (सर्जन और विशेषज्ञ)
  • नर्स
  • फार्मासिस्ट 

अगर आपको डॉक्टर, नर्स फार्मासिस्ट बनना हैं। तो आप 10th के बाद साइंस को लेना होगा। आपको बतादो इस में नोकरी पकी होती हैं। और हाई सैलरी के सात मिलती है।

2. टेक्नोलॉजी और आईटी (Technology and IT)

  • डाटा साइंटिस्ट 
  • IA और मशीन लर्निंग इंजीनियर
  • साइबर सिक्योर्टी 
  • वेब डेवलपर / सॉफ्टवेयर डेवलपर

आप चाहते हो बहुत ज्यादा पैसा कमाना तो ये जॉब आपके लिए परफेक्ट हैं।  और ए जॉब डिमांड मे होती है।

3. सरकारी नौकरी ( Government Jobs in India ) 

  • UPSC (IPS,IFS,IAS)
  • स्टेट में (PSC,SSC ) रेलवे 
  • बैंकिंग (SBI/IBPS PO)
सरकारी नोकरी मैं अच्छा पैसा मिलता है हर एक चीज की सुविधा मिलती है। IPS,IFS,IAS अगर आप इन पदों पे हो तो इंडिया में आपकी इज्जत सबसे ज्यादा बड़ती हैं। मैं तो चाहूंगा आप इसी फील्ड के लिए तैयारी करें। 

4. बिजनेस और मैनेजमेंट ( Business Management )

  • इन्वेस्टमेंट बैंकर
  • चार्टेड अकाउंटेंट के लिए (CA) करे।
  • MBA करके मैनेजर बने, मार्केटिंग हेड या फाइनेंस एक्सपर्ट बने।

सब बोलते हैं नोकरी तुहमे जिंदा तो रख सकती हैं। लेखिन अमीर नही बना सकती। इसलिए सब खुदा का बिजनेस डालते हैं। इन कोर्स को सीखे।

 5. क्रिएटिव फील्ड

  • यूट्यूब, ब्लॉग,  कंटेंट क्रियर्टर 
  • डिजिटल मारटिंग
  • Graphic designer 
आप चाहते हो किसी के नीचे काम नहीं करना है। अगर आपने इन फील्ड को अपना लिए। तो आप एक स्वतंत्र रूप से कम कर सकते हो। अपना नाम और पैसा दोनों कमा सकते हो।

 

इस बात को हमेशा याद रखें, जो भी आप काम करना चाहते हो। उसमें आपका Interest, growth और work life balance होना चाहिए।



Post a Comment

0 Comments