मनी लॉन्ड्रिंग क्या हैं। और इसका इस्तेमाल कैसे करते है। What is money laundering and how is it used ?


हेलो दोस्तो आज मैं आपको मनी लॉन्ड्रिंग के बारे में सरल शब्द में बताता हो।

🏦मनी लॉन्ड्रिंग का मतलब हैं गलत तरीके से पैसा कमाना ( इस पैसे को काला धन भी कहा जाता है।)  और इस धन को कानून से छिपा कर उसे वैद तरीके से सफेद करना। 

  • भ्रष्टाचार (Corruption)
  • चोरी या धोखाधड़ी (Fraud)
  • आतंकवादी फंडिंग ( Terrorist Funding)
  • नशीली दवाइयां  बेचना (Drugs Trafficking)
  • फिरौती ( Extortion) 

इन पांच तरीकों से मनी लॉन्ड्रिंग होती है और इनसे जो प्राप्त किया हुआ धन को अलग-अलग व्यवसाय से सफेद करते हैं।



मनी लॉन्ड्रिंग के 3 मुख्य कारण हैं।

1 प्लेसमेंट (Placement)

  • यह जो पहला कारण है अपराधी गैर तरीको से जो पैसे कमाते हैं उसे अपने financial system में डालता है। 
  • उदाहरण के तौर पर बताएं तो : जो भी मनी लॉन्ड्रिंग से पैसा कमाया हैं उसे पैसे को छोटे-छोटे हिस्सों बाट कर बैंकों में जमा किया जाता हैं।

2. लेयरिंग (Layering)

  •  पैसे को इतना घुमा देना की पैसे के बारे में कोई पता न लगाए। 
  • सरल भाषा में बताया जाए तो काले धन को कानून से बचाके सफेद करना और उसे बिना किसी शक के इस्त्माल करने को बोलते हैं। काला धन ( Dirty money) यह वह पैसा है जिसे अवैध तरीकों से कमाते हैं। 
  • उदाहरण : जो काला धन कमाया है । उसे foreign कंपनियों को भेज देना। और वहा से किसी ट्रस्ट में  डालना और वहां से निकाल कर कही और डालना।

3 इंटीग्रेशन (Integration) 

  • दो चरण के बाद अभी पैसा क्लीन दिखता है 
  • बाद में लोग घर खरीद लेते हैं 
  • व्यापार खोल लते हैं
  • कार खरीद लेते हैं 
  • गोल्ड में इनवेस्ट करते हैं

इस मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए। भारत में एक सख्त कानून है। जिसे धन शोधन निर्वाण अधिनियम 2002 (Prevention of Money Laundering Act - PMLA) बोला जाता हैं।
 


Post a Comment

0 Comments